मासिक लोक अदालत के लिए 11 पीठों का गठन किया गया

झालसा एवं पलामू के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन होगा.

By VIKASH NATH | April 25, 2025 9:44 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर झालसा एवं पलामू के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन होगा. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी. बताया कि लोक अदालत में मामले के निस्तारन को लेकर 11 पीठों का गठन किया गया हैं. पीठ संख्या एक में पारिवारिक मामले का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास व अधिवक्ता वीणा मिश्रा करेंगे. पीठ संख्या दो में विद्युत विभाग से संबंधित मामले का निस्तारण एडीजे अखिलेश कुमार व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, पीठ तीन में सभी जिला व सत्र न्यायाधीश के मामले का निस्तारण डीजे तृतीय शंकर महाराज व अधिवक्ता अमिताभचंद्र सिंह, पीठ संख्या चार में आपराधिक मामले का निस्तारण एसीजेएम सुशीला सोरेंग व अधिवक्ता सतीश कुमार दुबे करेंगे, जबकि पीठ संख्या पांच में सभी सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट के मामले का निस्तारण सिविल जज सीनियर डिवीजन शंभू महतो व अधिवक्ता कुमार शिवाजी सिंह, पीठ संख्या छह में सभी सिविल जज जूनियर डिवीजन के कोर्ट के मामले का निस्तारण रोजलिना बारा जेएम व अधिवक्ता वीर विक्रम वक्स राय करेंगे. पीठ संख्या सात में एनआइएक्ट से संबंधित मामले का निस्तारण रशिम चंदेल जेएम व अधिवक्ता संतोष तिवारी करेंगे. पीठ संख्या आठ में जेजेजे बोर्ड से संबंधित मामले का निस्तारण समीरा खान जेएम व अधिवक्ता छाया सिंह, पीठ संख्या नौ में रेलवे कोर्ट से संबंधित मामले का निस्तारण रेलवे जेएम प्रगयेश निगम व अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, पीठ संख्या 10 में प्री लिटीटिगेशन से सम्बंधित ममले का निस्तारण स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता व सदस्य महिमा श्रीवास्तव व पीठ संख्या 11 में रेवेन्यू व एग्जेक्युटिव कोर्ट के मामले का निस्तारण सुलोचना मीणा व अधिवक्ता नीतू सिंह करेंगे. वही एक हेल्प डेस्क बनाया गया हैं. जिसमे अधिवक्ता पुष्कर राज व पीएलवी मुनेश्वर राम को रखा गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है