ग्रामीणों को पीटा, दहशत

सतबरवा के चेतमा गांव में उग्रवादियों का उत्पात... एक लाख रुपये और मोबाइल लौटाने को कहा सतबरवा (पलामू) : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने शुक्रवार की रात सतबरवा ओपी के चेतमा गांव में उत्पात मचाया. ग्रामीणों के साथ मारपीट की. शनिवार को घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच-75 को तुंबागाड़ी के पास जाम कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:42 AM

सतबरवा के चेतमा गांव में उग्रवादियों का उत्पात

एक लाख रुपये और मोबाइल लौटाने को कहा

सतबरवा (पलामू) : उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने शुक्रवार की रात सतबरवा ओपी के चेतमा गांव में उत्पात मचाया. ग्रामीणों के साथ मारपीट की. शनिवार को घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच-75 को तुंबागाड़ी के पास जाम कर दिया. गांववालों ने सुरक्षा की गुहार लगायी है.

ओपी प्रभारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम तो हटा लिया, पर वे समाचार लिखे जाने तक सुरक्षा की मांग को लेकर सतबरवा ओपी में जमे हुए थे. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी, तब तक वे लोग गांव नहीं लौटेंगे. जानकारी के अनुसार, नौ अप्रैल की रात जेजेएमपी के उग्रवादी चेतमा गांव पहुंचे थे.

उनका कहना था कि उनका एक लाख रुपये व मोबाइल सेट गांव में ही गिर गया था, जिसे ग्रामीणों ने छिपा लिया है. 10 अप्रैल को भी संगठन के लोग गांव पहुंचे और संदेह के आधार पर राजीव भुइयां, अशोक उरांव व प्रवीण सिंह को साथ ले गये. पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया. धमकी दी कि दो दिन के गांववालों ने पैसे और मोबाइल नहीं लौटाये, तो कार्रवाई की जायेगी. 12 अप्रैल को जेजेएमपी के सदस्य फिर गांव पहुंचे और अशोक उरांव के साथ जम कर मारपीट की. इससे गांव में दहशत है.

पूरी सुरक्षा मिलेगी : थाना प्रभारी

सतबरवा ओपी के प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उन्हें हरसंभव सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. वे लोग भयमुक्त होकर गांव लौटे. पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सक्रियता से काम करेगी.