त्योहार में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद
मेदिनीनगर: पलामू जिले में दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन सक्रिय है. पर्व में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग व सतर्क है. जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. वहीं पूजा पंडालों के अलावा चौक चौराहों व संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के […]
वहीं गश्ती दल को भी लगाया गया है. पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार व पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील लोगों से की है. साथ ही किसी तरह की गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशासन या कंट्रोल रूम को सूचित करने को भी कहा है. लोगों से यह अपील की गयी है कि ह्वॉटशअप या फेसबुक पर वैसा मैसेज पोस्ट न करे जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सके. शरारती तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. वैसे पूजा पंडाल जहां अधिक भीड़ की संभावना है वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. सादे लिबास में भी वैसे पंडाल के पास पुलिस बल को लगाया गया है.
पूजा कमेटी के सदस्यों को भी सुरक्षा से संबंधित निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि कमेटी के सदस्य हमेशा सतर्क व चौकस रहे. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ पूजा कमेटी के लोग सक्रिय है.
