नाराजगी: रेड लाइट एरिया की महिलाअों ने लगायी गुहार, मोहल्ले से हटायें शराब की दुकान
हुसैनाबाद : जपला देवरी रोड स्थित रेड लाइट एरिया में झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कॉंपोजेटिव शराब दुकान खुलने को लेकर इस मोहल्ले की महिलाएं रविवार की शाम हुसैनाबाद थाना पहुंचकर नाराजगी जतायी व दुकान को मोहल्ले से हटाने को लेकर एक लिखित आवेदन थाना प्रभारी को सौंपा. लिखित आवेदन में कहा है कि […]
हुसैनाबाद : जपला देवरी रोड स्थित रेड लाइट एरिया में झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कॉंपोजेटिव शराब दुकान खुलने को लेकर इस मोहल्ले की महिलाएं रविवार की शाम हुसैनाबाद थाना पहुंचकर नाराजगी जतायी व दुकान को मोहल्ले से हटाने को लेकर एक लिखित आवेदन थाना प्रभारी को सौंपा.
लिखित आवेदन में कहा है कि हमलोग इस मुहल्ले में कई वर्ष से रहते आ रहे हैं. हमलोग असहाय व बेबस महिलाएं हैं. अपना और अपने बच्चों का परवरिश किसी तरह करते आ रहे हैं. हमारे मुहल्ले को सेक्स वर्कर्र मुहल्ले के रूप में प्रचारित किया गया है. एक जुलाई को मेरी ही मुहल्ले में लोकनाथ केसरी के अर्द्धनिर्मित मकान में जबसे शराब की दुकान खुली है.
तब से शराब खरीदने व पीने वालों के भीड़ रात तक दुकान के पास लगी रहती है. इसमें से कई असामाजिक व अापराधिक तत्व के लोग हमारे घरों का दरवाजा पिटते रहते हैं. वह गाली गलौज किया करते हैं. इस कारण हम महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया है. हमारे छोटे बच्चों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कई बच्चों का पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है. साथ ही हमलोगों का जिंदगी भी खतरे में हैं. अगर इस मोहल्ले से दुकान नहीं हटती है, तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. इसकी सारी जवाबदेही सरकार व प्रशासन की होगी.आवेदन देने वालों में तारा देवी, दुर्गा देवी, सोनम देवी, आरती देवी, कुमकुम देवी, किरण देवी, दीपू, रानी, शिखा, प्रभा,मीना,आरती, पूजा, नीतू, विमली देवी, काजल देवी समेत कई लोग के नाम शामिल है.
