पलामू से नौकरी करने आंध्रप्रदेश गये चार नाबालिग बच्चे मांडर में मिले

रांची : मांडर थाना की पुलिस को चार नाबालिग बच्चे मिले हैं, जो थाना क्षेत्र के ब्रांबे गांव के पास घूम रहे थे. सभी बच्चे पलामू जिले के मनातू गांव के रहनेवाले हैं. पुलिस ने बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर उन्हें बाल संरक्षण समिति को सौंप दिया.... बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 11:46 AM

रांची : मांडर थाना की पुलिस को चार नाबालिग बच्चे मिले हैं, जो थाना क्षेत्र के ब्रांबे गांव के पास घूम रहे थे. सभी बच्चे पलामू जिले के मनातू गांव के रहनेवाले हैं. पुलिस ने बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर उन्हें बाल संरक्षण समिति को सौंप दिया.

बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे सभी पिछले दिनों काम करने के लिए आंध्रप्रदेश गये थे. वहां से लौट कर अपने गांव जा रहे थे. इसी क्रम में वे रांची आ गये. रांची से पलामू जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. इसलिए सभी चार बच्चे पैदल ही मनातू गांव जा रहे थे.

सभी बच्चों की उम्र 15 से 16 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. नाबालिग बच्चों के नौकरी करने के लिए झारखंड से इतने दूर जाने और फिर वहां से लौट कर आने की इस घटना ने राज्य सरकार के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है.