ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत

महेशपुर. सिरीशतल्ला गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2025 7:39 PM

महेशपुर. सिरीशतल्ला गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र खांपुर- रामनाथपुर गांव निवासी मर्सिला मरांडी (35) अपने पति देविधन टुडू (40) और बेटा सिंटू टुडू (12) के साथ अपने मायका से महेशपुर-अमलादही शादी समारोह में गयी थी. वही बुधवार को शादी समारोह से बालू लदा ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 एन 2418 में सवार होकर अपने घर की ओर आ रही थी. इसी दरम्यान महेशपुर-सिरीशतल्ला गांव के समीप बालू लदा ट्रैक्टर से गिरकर ट्रैक्टर के पिछले पहिये के नीचे जा गिरी. इससे मर्सिला मरांडी की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. उधर महेशपुर पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है