सड़क हादसों में दो लोग घायल

सड़क हादसों में दो लोग घायल

By SANU KUMAR DUTTA | April 28, 2025 5:10 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना में अमृतपुर गांव निवासी टोटो चालक नितुलाल माल (50) महेशपुर की ओर जाते समय विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे महेशपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. दूसरी घटना महेशपुर-सोनारपाड़ा मुख्य सड़क पर नुराई मोड़ के पास हुई, जहां पश्चिम बंगाल के मुरारई से आ रहे एक बाइक चालक ने तेज रफ्तार के कारण संतुलन खो दिया और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उसे तुरंत पश्चिम बंगाल अस्पताल पहुंचाया. हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है