अनियंत्रित बाइक से गिरने से तीन लोग घायल
पाकुड़िया. पाकुड़िया से महेशपुर जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर डुमरशोल गांव के पास शनिवार को मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलटने से चालक समेत तीन युवक घायल हो गये.
पाकुड़िया. पाकुड़िया से महेशपुर जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर डुमरशोल गांव के पास शनिवार को मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलटने से चालक समेत तीन युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बाइक चालक अमरदीप टुडू (19) पिता मारशेल टुडू, सनदीप मुर्मू (18) पिता कोरनेलुस मुर्मू , रमेश टुडू (19) पिता बाबूलाल टुडू अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सालपतरा गांव का रहनेवाला है. अमरदीप टुडू मोटरसाइकिल चला रहा था और उसके साथी संदीप मुर्मू और रमेश टुडू दोनों पीछे बैठे हुए थे. तीनों मोटरसाइकिल से पाकुड़िया से अपने घर सालपतरा की ओर जा रहा था. जाने के क्रम में डुमरशोल गांव के पास तिरछे मोड़ में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गया. ग्रामीणों ने तीनों व्यक्ति को पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ मंजर आलम ने प्राथमिक उपचार किया गया. डॉ मंजर ने बताया कि तीनों व्यक्ति को बाएं पैर एवं हाथ पर चोट लगी है. प्राथमिक उपचार कर तीनों को अस्पताल से ही छुट्टी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
