राज्यस्तरीय टीम ने की एफसीआइ गोदाम की जांच

हिरणपुर. राज्य स्तरीय टीम ने हिरणपुर स्थित एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया. टीम में शामिल दुमका के डीएसओ विशाल कुमार ने गोदाम प्रबंधक रितेश कुमार से खाद्यान्न स्टॉक पंजी, वितरण पंजी, आयत पंजी आदि की जानकारी लेकर जांच की.

By SANU KUMAR DUTTA | April 11, 2025 5:41 PM

हिरणपुर. राज्य स्तरीय टीम ने हिरणपुर स्थित एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया. टीम में शामिल दुमका के डीएसओ विशाल कुमार ने गोदाम प्रबंधक रितेश कुमार से खाद्यान्न स्टॉक पंजी, वितरण पंजी, आयत पंजी आदि की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान डीएसओ पाकुड़ के साथ अभिषेक कुमार मौजूद रहे. टीम के सदस्य ने एनएफएसए खाद्यान्न, ग्रीन कार्ड, चीनी, चना दाल की उपलब्धता की भी जानकारी ली. उन्होंने खाद्यान्न की आहार पोर्टल में अपलोड की स्थिति को भी देखा. गोदाम की भौतिक स्थिति, सीसीटीवी आदि कि स्थितियों से भी अवगत हुए. डोर स्टेप डिलीवरी, केवायसी, साफ सफाई आदि की स्थिति की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है