झारखंड : पाकुड़ में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, दबकर दो महिलाओं की मौत

पाकुड़ के बीचपहाड़ी गांव में घर की रंगाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदने के दौरान मिट्टी के धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. बताया गया कि तेज बारिश के कारण मिट्टी में नमी थी. निचले भाग में खुदाई के कारण ऊपरी हिस्सा दरक गया और दोनों महिलाएं हादसे की शिकार हो गयीं.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2023 5:02 AM

Jharkhand News: पाकुड़ जिला अंतर्गत पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बीचपहाड़ी गांव में खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. दोनों महिलाएं मुखी हांसदा, पति चुनका मरांडी व सूरजमुनि हेंब्रम, पति स्वर्ग जादू मरांडी काठीकुंड थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की रहनेवाली थीं. दोनों महिलाएं मिट्टी लेने के लिए ही बीचपहाड़ी गांव गयी थी. सूचना मिलते ही पाकुड़िया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

कैसे हुई घटना

ग्राम प्रधान बुदिशल हेंब्रम ने बताया कि बीचपहाड़ी ग्राम में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय के समीप गोचर भूमि पर पांच फीट नीचे सुरंगनुमा हिस्से में कुछ आदिवासी महिलाएं लाल मिट्टी की खुदाई कर रही थीं. इसी दरम्यान मिट्टी अचानक धंस गयी और महिलाओं के ऊपर गिर गयी. घटना की खबर सुनते ही गांव के लोग पहुंचे और मिट्टी में दबी महिलाओं को गड्ढे से बाहर निकाला. तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी.

घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी का करते हैं उपयोग

बताया जाता है कि बीचपहाड़ी गांव से दूर-दूराज के लोग घर की लिपाई-पुताई के लिए लाल मिट्टी ले जाते हैं. बुधवार को भी आदिवासी महिलाएं लाल मिट्टी लेने के लिए बीचपहाड़ी गांव पहुंची थीं. मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण मिट्टी में नमी थी. निचले भाग में खुदाई करने की वजह से मिट्टी का ऊपरी हिस्सा दरक गया और दो महिलाएं हादसे की शिकार हो गयीं.

Also Read: झारखंड के पाकुड़ में 9 महीने से लेकर 15 साल के बच्चों को लगेंगे मिजिल्स रूबेला के टीके

घर की रंगाई-पुताई के लिए महिलाएं खोद रही थी मिट्टी

इस संबंध में पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि घर की रंगाई-पुताई के लिए महिलाएं मिट्टी खोद रही थीं. मिट्टी धंसने से दबकर दो महिलाओं की मौत हो गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version