बढ़ती गर्मी को देखते हुए विद्यालयों के समय में हुआ बदलाव

पाकुड़. गर्मी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने स्कूलों के समय सारणी में बदलाव का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2025 6:46 PM

संवाददाता, पाकुड़. गर्मी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने स्कूलों के समय सारणी में बदलाव का आदेश दिया है. राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में वर्ग केजी से कक्षा आठ की कक्षाएं सुबह 7ः00 बजे से 11ः30 बजे तक एवं वर्ग 09 से वर्ग 12 तक की कक्षाएँ सुबह 07ः00 बजे से 12ः00 मध्याह्न तक संचालित करने का निर्देश दिया है. निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीइ अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे. यह आदेश 26 अप्रैल 2025 के प्रभाव से लागू रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है