बागवानी सखी दीदियों को मिला बिरसा हरित ग्राम योजना का प्रशिक्षण
हिरणपुर. घाघरजानी स्थित हिरणपुर प्रखंड सभागार में बागवानी सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता बीडीओ दिलीप टुडू ने की.
हिरणपुर. घाघरजानी स्थित हिरणपुर प्रखंड सभागार में बागवानी सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता बीडीओ दिलीप टुडू ने की. विदित हो कि हिरणपुर प्रखंड को बिरसा हरित ग्राम योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दो सौ एकड़ का लक्ष्य दिया गया है. सर्वप्रथम जेएसएलपीएस के बीपीएम शंकर तिवारी ने बागवानी सखी से परिचय कराते हुए उन्हें टैग किये योजनाओं की कार्य प्रगति पर चर्चा की. तत्पश्चात बीपीओ ने योजनाओं में पौधारोपण से पूर्व किये जाने वाले गतिविधियों की जानकारी दी. बताया कि फलदार पौधों के लिए तीन फीट लंबाई, तीन फीट चौड़ाई एवं तीन फीट गहरा आकार का गड्ढा एक एकड़ में 112 किया जाना है. एक गड्ढा से दूसरे गड्ढे की दूरी 5 मीटर रहेगी. दो गड्ढा करने पर एक मजदूर को एक दिन की मजदूरी दी जायेगी. इसी तरह इमारती पौधों के लिए लंबाई, चौड़ाई एवं गहराई क्रमश: दो-दो फीट की रहेगी जो एक एकड़ में 80 किया जाना है. इमारती पौधा के लिए 7 गड्ढा करने पर एक मजदूर को एक दिन की मजदूरी दी जाएगी. गड्ढा खुदाई के बाद ट्रेंच कटिंग करने की जानकारी दी गयी. सभी बागवानी सखी को अपने आवंटित ढाई एकड़ बागवानी कार्य का लेखा जोखा संधारण के लिए बीडीओ ने पंजी दिया. मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी, बीपीएम शंकर तिवारी, जीआरसी संजय पाल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
