सिदपुर गर्म कुंड के सौंदर्यीकरण कार्य का लिया जायजा
पाकुड़िया. पाकुड़िया प्रखंड के राजपोखर पंचायत स्थित सिदपुर गर्म कुंड के कायाकल्प सह सौंदर्यीकरण कार्य डीबीएल कोल कंपनी की ओर से किया जा रहा है.
पाकुड़िया. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार पाकुड़िया प्रखंड के राजपोखर पंचायत स्थित सिदपुर गर्म कुंड के कायाकल्प सह सौंदर्यीकरण कार्य डीबीएल कोल कंपनी की ओर से किया जा रहा है. इसका जायजा लेने गुरुवार को विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार गर्म कुंड स्थल पहुंचे. सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर उन्होंने वहां उपस्थित डीबीएल कोल कंपनी के एवीपी ब्रजेश कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिये. त्रिभुवन कुमार ने बताया कि उपायुक्त के पहल पर सिदपुर गर्म कुंड स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य अमड़ापाड़ा स्थित डीबीएल कोल कंपनी की ओर से किया जा रहा है, जिसमें सिदपुर गर्म कुंड की साफ-सफाई के साथ-साथ कुंड परिसर में पेवर ब्लॉक से समतलीकरण सहित रंग रोहन, टाइल्स लगाकर गर्म कुंड के चारों ओर सुगंधित फूल के पौधे लगाकर बागवानी का कार्य किया जायेगा. ज्ञात हो कि जिले भर में पाकुड़िया का सिदपुर गर्मकुंड अति रमणीय पौराणिक पर्यटन स्थल है, जहां मकर संक्रांति पर प्रत्येक वर्ष प्रसिद्ध गर्म पानी मेले का आयोजन होता है. मेले में लाखों की भीड़ उमड़ती है. जाड़े की मौसम में हजारों लोग प्रत्येक दिन स्नान के लिए यहां पहुंचते हैं. इसे देखते हुए पिछले दिनों कुंड का अवलोकन कर जिले के उपायुक्त को इस गर्म कुंड का उन्नयन के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने डीबीएल कोल कंपनी को सिदपुर गर्मकुंड की सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी दी है. कार्य प्रगति पर है. मौके पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, एसआइ मनोज महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
