महेशपुर में सड़कों की मरम्मत अधूरी, ग्रामीण परेशान
महेशपुर. पीसीसी का कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
महेशपुर. लखीपुर से रामपुर और धनुषपुजा चौक से असकंधा तक सड़कों पर पीसीसी का कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठेकेदार की ओर से कई जगहों पर मरम्मत कार्य अधूरा छोड़ देने से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. ग्रामीण सेंटू शेख, नूरआलम शेख, मधु शेख, सेप्टू शेख, जुएल शेख, नूरजाउल शेख, बसीर शेख और फारूक शेख ने पीडब्ल्यूडी ते अधिकारियों से शीघ्र मरम्मत कार्य पूर्ण कराने की मांग की है. बताया कि भुईधारा, रामपुर, लखीपुर, धनुषपुजा, मुहूबोना, शेरपुर से होते हुए असकंधा गांव तक की सड़कें लंबे समय से जर्जर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि साक्षी इंटरप्राइजेज की ओर से सड़क का कालीकरण तो किया गया, लेकिन जहां पीसीसी निर्माण की आवश्यकता थी, उन स्थानों को अधूरा छोड़ दिया गया. एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इन स्थानों की मरम्मत नहीं की गई, जिससे गड्ढों की संख्या बढ़ती जा रही है. और हादसे की आशंका बनी हुई है. स्थानीय लोग अब विभागीय उदासीनता से नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इन सड़कों की मरम्मत कराकर आवागमन को सुगम बनाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
