जैक 9वीं बोर्ड में संताल परगना में पाकुड़ जिला टॉप पर

जैक 9वीं बोर्ड में संताल परगना में पाकुड़ जिला टॉप पर

By SANU KUMAR DUTTA | May 15, 2025 7:28 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: जैक ने आयोजित 9वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. संताल परगना क्षेत्र में पाकुड़ जिले ने 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है. डीसी मनीष कुमार ने इस सफलता पर जिले के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ-साथ डीइओ व डीएसइ को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी क्रम को बनाये रखते हुए और बेहतर प्रयास किये जाएंगे, ताकि शैक्षणिक क्षेत्र में जिले का प्रदर्शन लगातार मजबूत बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है