नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा को दी गयी विदाई

हिरणपुर. चैत्र नवरात्र पर सरकारी मवेशी हाट परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का शुक्रवार को विसर्जन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2025 6:52 PM

हिरणपुर. चैत्र नवरात्र पर सरकारी मवेशी हाट परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का शुक्रवार को विसर्जन किया गया. प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ हिरणपुर नगर भ्रमण करते हुए विभूति भूषण छठ तालाब पहुंचे, जहां नम आंखों से मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. मां दुर्गा की प्रतिमा के अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह दलबल के साथ मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है