लैंप्स-पैक्स किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए लायें तेजी : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को एफपीओ, लैंप्स, पैक्स, सहकारी समितियों, मत्स्य सहकारी समिति एवं प्रगतिशील किसानों की बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | April 12, 2025 6:28 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को एफपीओ, लैंप्स, पैक्स, सहकारी समितियों, मत्स्य सहकारी समिति एवं प्रगतिशील किसानों की बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को समझना, योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विभिन्न संस्थाओं के बीच समन्वय स्थापित करना था. उपायुक्त ने लैंप्स और पैक्स प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि धान अधिप्राप्ति के कार्य में तेजी लाएं. उसे पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने एफपीओ को किसानों की समस्याओं की पहचान कर कृषि विभाग से समन्वय बनाते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी. सहकारी समितियों एवं प्रगतिशील किसानों से कहा कि वे समिति से जुड़े किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और नवाचारों की जानकारी साझा करें, जिससे कि उत्पादन बढ़ाया जा सके. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी और नाबार्ड के डीडीएम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है