आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास में सुविधाएं करें दुरुस्त : डीडीसी

पाकुड़ नगर. उप विकास आयुक्त ने आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | December 18, 2025 5:55 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया व नगर प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने शहर के रविन्द्र भवन के पास स्थित आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान नगर परिषद के एइ पीयूष शंकर, सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल शाखा के जेइ व सुपरवाइजर उपस्थित थे. उप विकास आयुक्त ने छात्रावास में उपलब्ध शौचालय, पेयजल, बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान पाई गयी कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश नगर परिषद की टीम को दिया गया. डीडीसी ने छात्रावास में निवासरत बालिकाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी मूलभूत सुविधाएं यथाशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिये. साथ ही कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है