144 स्वयं सहायता समूहों को मिला 4.32 लाख का चेक
महेशपुर. जेएसएलपीएस गढ़वाड़ी संकुल में एसबीआइ महेशपुर शाखा की ओर से एसएचजी मेगा डिस्बर्समेंट और ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, महेशपुर. जेएसएलपीएस गढ़वाड़ी संकुल में एसबीआइ महेशपुर शाखा की ओर से एसएचजी मेगा डिस्बर्समेंट और ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसबीआई के रीजनल मैनेजर पवन कुमार ने कुल 144 स्वयं सहायता समूहों को चार करोड़ 32 लाख रुपये चेक के माध्यम से प्रदान किया. साथ ही, पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कार से सम्मानित किया. कैंप के दौरान फाइनेंशियल लिटरेसी पर भी चर्चा की गई. यह बताया गया कि जेएसएलपीएस और एसबीआइ किस प्रकार अपने सोसाइटी में स्वरोजगार बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठा रहा है. मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम उज्ज्वल रविदास, एसबीआइ के चीफ मैनेजर गौरव कुमार, महेशपुर शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार, उप प्रबंधक बासुकी तिवारी, अमित कुमार, रोहिना खातून, कविता देवी, सुमि कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
