हिरणपुर के डैम व तालाबों में छोड़ी गयी मछली
हिरणपुर. प्रखंड में गुरुवार को मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तेतुलिया, पोखरिया एवं झरनाटोला डैम व तालाबों में मछलियों का संचयन किया गया.
हिरणपुर. प्रखंड में गुरुवार को मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तेतुलिया, पोखरिया एवं झरनाटोला डैम व तालाबों में मछलियों का संचयन किया गया. तेतुलिया डैम में 21 हजार, पोखरिया तालाब में 25 हजार व झरनाटोला डैम में 30 हजार मछलियां छोड़ी गयीं. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मत्स्य पदाधिकारी काजल तिर्की एवं बीडीओ टुडू दिलीप ने किया. बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जीरा मछली पालन को बढ़ावा देना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर सृजित हों और लोगों की आय में वृद्धि हो सके. उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन से पोषण स्तर में सुधार होगा. स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर मत्स्य विभाग के कर्मी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
