सड़क हादसे घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
लिट्टीपाड़ा. थानांतर्गत लिट्टीपाड़ा–अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर चीतलोंफर्म के समीप बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
लिट्टीपाड़ा. थानांतर्गत लिट्टीपाड़ा–अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर चीतलोंफर्म के समीप बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के धनजोड़ी गांव निवासी समीप अंसारी (55) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल समीप अंसारी को परिजन पहले लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. लिट्टीपाड़ा पुलिस ने बताया कि परिजनों के शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
