सेफ्टी उपकरणों के सही उपयोग की दी गयी जानकारी

पाकुड़ नगर. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | December 18, 2025 7:17 PM

पाकुड़ नगर. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान छात्रों और शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में बचाव और सुरक्षा उपायों के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी गई. मॉक ड्रिल के माध्यम से सभी को फायर सेफ्टी उपकरणों का सही उपयोग, निकासी मार्गों की जानकारी और प्राथमिक बचाव तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया. इसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में छात्रों और शिक्षकों की सतर्कता और सुरक्षा बढ़ाना था. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना और नियमित प्रशिक्षण ही आग जैसे आपात स्थितियों में जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. कॉलेज प्रशासन ने इस पहल की सराहना की. कहा कि ऐसे प्रशिक्षण विद्यार्थियों और शिक्षकों में सुरक्षा, जागरुकता और तत्परता सुनिश्चित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है