विधायक ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

पाकुड़िया. महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने पाकुड़िया स्थित झामुमो कार्यालय में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | December 18, 2025 6:39 PM

पाकुड़िया. महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने पाकुड़िया स्थित झामुमो कार्यालय में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति परेशान न हो, इसी उद्देश्य से कंबल का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पंचायत स्तर पर भी कंबल का वितरण किया जाएगा, ताकि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंच सके. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार अबुआ सरकार है, जो अपने हर वादे को पूरा करने के लिए संकल्पित है. सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है