गोड्डा निवासी दंपती ने जहर खाकर दी जान, एक साल पहले हुई थी

हिरणपुर. थाना क्षेत्र के बीरग्राम गांव में एक दंपती की ओर से जहर खा लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2025 6:54 PM

मृतका नूतन देवी पांच माह की थी गर्भवती, हनवारा गांव में हुई थी अंकिम यादव की शादी हिरणपुर. थाना क्षेत्र के बीरग्राम गांव में एक दंपती की ओर से जहर खा लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बीरग्राम निवासी अंकीम यादव (32) एवं उसकी पत्नी नूतन देवी (22) ने गुरुवार की रात जहर खा लिया. इसके बाद आनन-फानन में दोनों इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में ही नूतन देवी की मौत हो गयी. वहीं पति अंकीम यादव को पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दंपती ने किन कारणों से जहर खाया गया, इसका पता नहीं चल पाया. बताया जाता है कि अंकीम की शादी एक साल पहले गोड्डा जिले के हनवरा गांव में हुई थी. बताया जाता है कि मृतका पांच माह की गर्भवती भी थी. इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है