सिंधीपाड़ा में पानी की समस्या से नप के ईओ के कराया अवगत

पाकुड़ नगर. गर्मी में पाकुड़ में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है. खासकर सिंधीपाड़ा इलाके में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.

By SANU KUMAR DUTTA | April 8, 2025 5:21 PM

पाकुड़ नगर. गर्मी में पाकुड़ में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है. खासकर सिंधीपाड़ा इलाके में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसे लेकर सिंधी समाज के अध्यक्ष उदय लखमानी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी से मुलाकात की और समस्या के समाधान करने की मांग की. शिष्टमंडल में पप्पू गंगवानी, गुल गंगवानी, अर्जन दास और विनोद तिर्थानी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया कि सिंधीपाड़ा स्थित एकमात्र सरकारी बोरिंग का मोटर अक्सर खराब हो जाता है, जिससे लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पाता. श्री लखमानी ने बताया कि क्षेत्र में जल स्तर तेजी से गिरता जा रहा है, और यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और भी बदतर हो सकती है. उन्होंने नगर परिषद से आग्रह किया कि सिंधीपाड़ा में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए या फिर वर्तमान बोरिंग की नियमित मरम्मत सुनिश्चित की जाए. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है