बदलते मौसम के कारण सीएचसी में बढ़ी मरीजों की संख्या
पाकुड़िया. बदलते मौसम एवं गर्म हवा चलने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अस्पताल पहुंचे अधिकतर मरीज सर्दी-खांसी, सिर दर्द, एलर्जी और बुखार से ग्रसित दिखाई दिए.
पाकुड़िया. बदलते मौसम एवं गर्म हवा चलने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अस्पताल पहुंचे अधिकतर मरीज सर्दी-खांसी, सिर दर्द, एलर्जी और बुखार से ग्रासित दिखाई दिए. इस मौसम में इम्यूनिटी कमजोर होते ही बीमारियों की चपेट में लोग आ सकते हैं. बदलते मौसम के साथ अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखना जरूरी है. पाकुड़िया सीएचसी में प्रतिदिन इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या लगभग 40 के पार हो जाती है. वहीं अस्पताल में इलाज कराने आयी मरीज केसती टुडू, सिवानी मुर्मू, अंकिता टुडू, बाबूलाल मरांडी, नायका टुडू ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए सुबह ही आए हुए हैं. यहां ओपीडी में डॉक्टर से इलाज कराना पड़ा. डॉक्टरों ने जरूरत के हिसाब से दवाई दी. गर्मी से बचाव को लेकर कई तरह की सलाह दी. साथ ही समय पर खाने व जरूरत के मुताबिक पानी का सेवन करने का निर्देश दिया. दोपहर के समय अधिक धूप में घर से नहीं निकलने की सलाह मरीजों को दी गयी. सर्द-गर्म हवाओं के चलते बढ़ रही मरीजों की संख्या : डॉक्टर ओपीडी में इलाज कर रहे डॉ मंजर आलम ने बताया कि सर्द, गर्म हवाओं के चलते मरीजों के कुछ संख्या बढ़ी है. बुखार के साथ-साथ सर दर्द, सर्दी, जुकाम के लिए मरीज आ रहे हैं. कारण पानी कम पीने से ऐसी समस्या मरीजों को हो रही है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि धूप में निकलने से पहले गमछा, टोपी का इस्तेमाल करें. ज्यादा मात्रा में पानी पीएं और ओआरएसएल का घोल लेते रहें, जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है. पानी हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है. क्या कहते हैं लोग सीएचसी के ओपीडी में डॉक्टर की ओर से जांच की गयी. जांच कर बुखार एवं सिर दर्द की दवा दी गयी है. -बाबूलाल मरांडी अचानक सर्दी खांसी और बुखार होने के कारण अस्पताल में जांच कराने आई. यहां डॉ ने जांच कर दवा दी है. -सिवानी मुर्मू 15 दिनों से बुखार रुक-रुक कर आता है. कमजोरी भी लगती है. यहां डॉक्टर ने जांच कर कई प्रकार की दवा दी है. -नायका टुडू दो-तीन दिन से बुखार और बदन में दर्द हो रहा है. सीएचसी के ओपीडी में डॉक्टर द्वारा जांच कर दवा दी गयी है. -केस्ती टुडू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
