ढोलकठ्ठा ने गायपाथर को एक गोल से हराया

प्रखंड के लखीपोखर फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:15 PM

पाकुड़िया. प्रखंड के लखीपोखर फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमणी हेंब्रम व मुखिया बसंती हांसदा थे. फाइनल मैच ढोलकठ्ठा व गायपाथर के बीच खेला गया, जिसमें ढोलकठ्ठा की टीम ने एक गोल से जीत हासिल की. इसके बाद जिप अध्यक्ष और अन्य अतिथियों ने क्लब की ओर से विजेता टीम को 10,000 रुपये और उपविजेता टीम को 7,000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर क्लब के सदस्य प्रकाश हेंब्रम, अबू ताहिर, मनोज हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है