डीइओ ने सेवानिवृत्त दो कर्मियों को किया सम्मानित

पाकुड़ नगर. राज प्लस टू पाकुड़ के अनुदेशक सुभाष चंद्र व महेशपुर के बीइइओ बाबूराम मुर्मू बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए.

By SANU KUMAR DUTTA | April 30, 2025 6:27 PM

पाकुड़ नगर. राज प्लस टू पाकुड़ के अनुदेशक सुभाष चंद्र व महेशपुर के बीइइओ बाबूराम मुर्मू बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. आयोजित समारोह में डीइओ अनीता पूर्ति ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों को साल उढ़ाकर सम्मानित किया और उनके सेवाकाल की सराहना की. इस अवसर पर दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ भुगतान का सुनिश्चित किया गया. डीइओ ने सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की. मौके पर वरीय लिपिक पंकज कुमार नीलम, तौकीर आलम, आशा मुर्मू, अतिरिक्त डीपीओ पीयूष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है