पांच से 18 वर्ष तक के अनामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़ें : डीसी

पाकुड़ नगर. शहर के रवींद्र भवन टाउन हॉल में बुधवार को प्रोजेक्ट परख के तहत स्कूल रूआर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | April 23, 2025 6:39 PM

पाकुड़ नगर. शहर के रवींद्र भवन टाउन हॉल में बुधवार को प्रोजेक्ट परख के तहत स्कूल रूआर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त ने कहा कि रूआर का अर्थ है वापस आओ यही इस कार्यक्रम की मूल भावना है. उन्होंने बताया कि 5 से 18 वर्ष के सभी अनामांकित बच्चों को विद्यालय में वापस लाना, नामांकित बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित कराना और उनकी नियमित उपस्थिति को बनाए रखना इस अभियान के मुख्य लक्ष्य हैं. उपायुक्त ने रचनात्मक प्रयासों की अपील करते हुए कहा कि विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों के घर जाकर अभिभावकों को समझाएं और उन्हें जागरूक करें. उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान 21 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा, जिसमें शिक्षक बाल पंजी का अद्यतन करेंगे और विद्यालय से बाहर के बच्चों की सूची तैयार की जाएगी. उन्होंने सभी शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों और मीडिया से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की. उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि 24 अप्रैल को जिले में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया.

बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें यह हमारी जिम्मेदारी

जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने बताया कि बैक टू स्कूल अभियान के तहत आंगनबाड़ी से लेकर उच्चतर विद्यालयों तक ड्रॉपआउट और अनामांकित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जायेगा. विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों का उचित कक्षा में नामांकन हो. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है और यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है