नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पाकुड़ नगर. कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करने और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | April 16, 2025 5:17 PM

पाकुड़ नगर. कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करने और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड अध्यक्ष मनसारूल हक के नेतृत्व में अटल चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए इसे राज्य प्रायोजित राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का ज्वलंत उदाहरण है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और लोकतंत्र बचाओ, राजनीतिक प्रतिशोध बंद करो जैसे नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना लोकतांत्रिक विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास है. कहा कि कांग्रेस पार्टी हर हाल में सत्य और संविधान की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेगी. मौके पर गुलाम रसुल, शाहिन परवेज, मानिता कुमारी, बेलाल शेख आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है