योजनाओं को समय पर पूरा करें: प्रीतिलता

योजनाओं को समय पर पूरा करें: प्रीतिलता

By SANU KUMAR DUTTA | April 28, 2025 6:48 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति, 15वें वित्त आयोग की व्यय राशि, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण, आदर्श पंचायत सचिवालय, जलमीनार व चापाकल मरम्मत, हैंडवाश यूनिट निर्माण, शौचालय उपलब्धता, वाटर फिल्टर स्थापना तथा रॉयल्टी, डीएमएफटी और लेबर सेस की स्थिति पर चर्चा हुई. पदाधिकारियों और मुखिया को योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद गुप्ता, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जिल्लूर रहमान, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है