रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा स्थला का सौंदर्यीकरण शुरू

डीबीएल कोल कंपनी की ओर से सुंदरपुर स्थित रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा स्थल की सौंदर्यीकरण का कार्य बुधवार से प्रारंभ कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 6:43 PM

हिरणपुर. डीबीएल कोल कंपनी की ओर से सुंदरपुर स्थित रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा स्थल की सौंदर्यीकरण का कार्य बुधवार से प्रारंभ हो गया है. वर्षों पूर्व स्थानीय समाजसेवियों की ओर से इस स्थल पर रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. उपायुक्त के निर्देश पर डीबीएल कोल कंपनी ने सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया. कंपनी के अभियंता लव मिश्रा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सीएसआर मद से प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसमें स्थल के पुराने ढांचे को सुधार कर नवनिर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है