केंद्रीय मंत्री एससी दुबे से मिले अजहर इस्लाम, संथाल में खनन स्थिति से कराया अवगत

केंद्रीय मंत्री एससी दुबे से मिले अजहर इस्लाम, संथाल में खनन स्थिति से कराया अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2025 5:40 PM

संवाददाता, पाकुड़ समाजसेवी अजहर इस्लाम ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे से शिष्टाचार मुलाकात की. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने गुलदस्ता देकर मंत्री सतीश चंद्र दुबे का स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसमें पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं, इलाके में खनन विकास योजनाओं सहित संथाल परगना क्षेत्र पर विशेष चर्चा की गई. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने बताया कि केंद्रीय खनन राज्य मंत्री से मुलाकात कर उन्होंने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया और पाकुड़ जिले के दौरे का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पाकुड़ जिले में खनन विकास कार्यों का जायजा लेने की बात कही. मंत्री दुबे ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि देश के विकास में हर क्षेत्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. खनन क्षेत्र भी देश के विकास में अहम योगदान देता है. इसलिए जो भी संभावनाशील इलाके हैं, वहां खनन कार्य को और तेज किया जाएगा. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है