सुंदरपुर में मां छप्पर काली की हुई वार्षिक पूजा अर्चना

हिरणपुर. प्रखंड के सुंदरपुर स्थित मां छप्पर काली मंदिर में मंगलवार को धूमधाम से पूजा-अर्चना हुई. पूजन को लेकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 5:16 PM

हिरणपुर. प्रखंड के सुंदरपुर स्थित मां छप्पर काली मंदिर में मंगलवार को धूमधाम से पूजा-अर्चना हुई. पूजन को लेकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. महिलाएं मंदिर में जल, पुष्प, फल, अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की. उधर, मां काली के पूजन को लेकर अर्जुन यादव के नेतृत्व में माथे पर कलश लिए पूरे गांव का भ्रमण किया गया. कहा जाता है कि गांव को एक सूत्र में बांधकर कर रखने व गांव पर विपदा नहीं आने के लिए पूरे गांव का भ्रमण किया जाता है. गांव भ्रमण के पश्चात मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ किया गया. मालूम हो कि उक्त मां छप्पर काली मंदिर में सर्वप्रथम इस पूजा को श्यामलाल यादव, लगन महतो व रामदयाल भगत ने प्रारंभ किया था. वर्तमान में अर्जुन यादव, गिरिजा लाल यादव, मुन्ना भगत, भीम यादव, दुखु, बाप्पा सहित आम लोगों के सहयोग से पूजा अर्चना की जाती है. मौके पर महेश यादव, दुर्गा यादव, शिवा बागति, सूरज यादव आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है