रामनवमी को लेकर प्रशासन सतर्क, निकाला फ्लैग मार्च

पाकुड़िया. प्रखंड में भगवान श्रीराम के पावन जन्मोत्सव का महापर्व रामनवमी की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By SANU KUMAR DUTTA | April 5, 2025 5:29 PM

पाकुड़िया. प्रखंड में भगवान श्रीराम के पावन जन्मोत्सव का महापर्व रामनवमी की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस उपलक्ष्य में भगवान राम के परमभक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना फुलझिंझरी, मोंगलाबान्ध, लागडुम, गणपुरा आदि के सभी मंदिरों में होगी. पाकुड़िया हनुमान मंदिर की साफ-सफाई कर मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मान्यता है कि चैत की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था. इसी के उपलक्ष्य में रामनवमी मनाई जाती है. हनुमान जी के साथ-साथ उक्त तिथि को भगवान राम की भी पूजा-अर्चना की जाती है. इधर, रामनवमी को लेकर पाकुड़िया बाजार में चहल-पहल तेज हो गयी है. बाजार में महावीरी पताका से दुकानें पटी हुई है. पताका खरीदने के लिए दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. इधर, रामनवमी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को पाकुड़िया, मोंगलाबान्ध, लकड़ापहाड़ी, राजदहा, फुलझिंझरी आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह कर रहे थे. थाना प्रभारी श्री सिंह ने आम लोगों से अपील की कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि अगर रामनवमी में असामाजिक तत्वों की ओर से अशांति फैलाने का प्रयास किया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है