पत्थर लोड करने के दौरान एक मजदूर की मौत

पाकुड़. मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंग के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2025 6:59 PM

पाकुड़.मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंग के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान छोटा मोहल्लान मिस्त्री मुर्मू के रूप में हुई है. मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी में पत्थर लोडिंग के दौरान एक मजदूर की मौत हुई है. मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. आसपास के मजदूरों की ओर से मौत की सूचना प्राप्त हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि मजदूर बिना उपकरण के ही लोडिंग का काम करते हैं, जिस कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है