परिवार कल्याण दिवस पर 96 दंपति हुए सम्मानित

सीएचसी व पीएचसी सलगापाड़ा के अलावा 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में परिवार कल्याण दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 5:57 PM

पाकुड़िया. सीएचसी व पीएचसी सलगापाड़ा के अलावा 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में परिवार कल्याण दिवस मनाया गया. इस दौरान कुल 96 दंपतियों में गिफ्ट के रूप में घरेलू जरूरी सामग्री का वितरण किया गया. सीएचसी पाकुड़िया के डॉ मंजर आलम ने बताया कि सीएचसी में 12, पीएचसी सलगापाड़ा में सात और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों प्रत्येक में सात-सात दंपतियों को उपाहार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आदर्श दंपतियों को प्रोत्साहित किया गया, जिन्होंने परिवार कल्याण से संबंधित सभी मानदंडों को पूरा किया. इनमें वे दंपति शामिल हैं जिन्होंने शादी के दो साल बाद पहला बच्चा लिया, जिनके पहले और दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल रहा, और जिन्होंने दो बच्चों के बाद बंध्याकरण कराया है. मौके पर एमपीडब्ल्यू प्रभात कुमार, जोगेश कुमार, स्वास्थ्य सहिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है