पंचायतों में लगाये गये 809 भस्मक व 988 सेग्रीगेशन बिन
पंचायतों में लगाये गये 809 भस्मक व 988 सेग्रीगेशन बिन
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: पंचायतों में स्वच्छता और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में जिले की सभी पंचायतों में 15वें वित्त आयोग के अनुदान से सेग्रीगेशन बिन और भस्मक का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ किया जा सके. जिला प्रशासन के अनुसार, अब तक कुल 809 भस्मक और 988 सेग्रीगेशन बिन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है. इनका उपयोग पंचायत स्तर पर स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने में किया जा रहा है. भस्मक एक ऐसा यंत्र है जो उपयोग की गई सेनेटरी पैड्स को जलाकर नष्ट कर देता है. वहीं, सेग्रीगेशन बिन का उपयोग गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के लिए किया जाता है, जिससे कचरे को वैज्ञानिक तरीके से निपटाने में आसानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
