नीड्स असेसमेंट ऑनलाइन परीक्षा में 66 शिक्षक हुए शामिल
हिरणपुर. बीआरसी सभागार में मंगलवार को टीचर नीड्स असेसमेंट के तहत ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया.
हिरणपुर. बीआरसी सभागार में मंगलवार को टीचर नीड्स असेसमेंट के तहत ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया. यह परीक्षा मूल्यांकन सत्र का अंतिम दिन था, जिसमें प्रखंड के कुल 66 शिक्षकों ने भाग लिया. परीक्षा संचालन के लिए केंद्र इंविजिलेटर के रूप में बीआरपी संजय जायसवाल, प्रवीण सिंह और सुजाता सरकार उपस्थित थे. परीक्षा प्रक्रिया को डिजिटल माध्यम से संचालित किया गया. शिक्षकों को उनके ईमेल पर लिंक भेजकर परीक्षा में सम्मिलित किया गया. वहीं सेंटा ऐप के माध्यम से लॉग इन की सुविधा भी दी गई थी. इस मूल्यांकन परीक्षा में प्रतिभागियों को 100 प्रश्नों का उत्तर देना था, जिनमें उनके विषय ज्ञान, बाल मनोविज्ञान और शिक्षा से संबंधित प्रश्न शामिल थे. परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों की कार्य क्षमता का आकलन करना और भविष्य में उनके प्रशिक्षण की दिशा तय करना है. गौरतलब है कि यह परीक्षा 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. बीआरसी के अनुसार, यह मूल्यांकन परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी, ताकि शिक्षकों की दक्षता में निरंतर सुधार लाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
