मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में 60 एफआईआर दर्ज व 274 लोग गिरफ्तार : एडीजी

फरक्का. मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिंसा प्रवाहित शमशेरगंज एवं सूती थाने में अलग-अलग 60 प्राथमिक दर्ज की है. वहीं कुल 274 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By BIKASH JASWAL | April 19, 2025 4:26 PM
Bengal Murshidabad Violence: बंगाल में दंगाइयों के खिलाफ बड़ा एक्शन,एकसाथ 272 लोग भीतर..

फरक्का. मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिंसा प्रवाहित शमशेरगंज एवं सूती थाने में अलग-अलग 60 प्राथमिक दर्ज की है. वहीं कुल 274 लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी पश्चिम बंगाल सरकार के एडीजी सुप्रितम सरकार ने पत्रकारों को दी. बताया कि मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में पिता-पुत्र हरगोविंद दास एवं चंदन दास की हत्या के तीन आरोपियों को भी दबोच लिया गया है. इनमें मुख्य आरोपी इंजमाम भी शामिल है. इंजमाम पर आरोप है कि पिता पुत्र की हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे से बिजली कनेक्शन को भी काट दिया था. हालांकि बंगाल पुलिस ने कड़ाई से कारवाई करते हुए उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में जो भी एविडेंस पुलिस को प्राप्त हो रहा है उसे कलेक्ट कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. अलग-अलग थानों में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआइजी मुर्शिदाबाद के नेतृत्व में टीम बनाई गयी है. एसपी मुर्शिदाबाद लगातार क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं. उक्त घटना में जितने भी लोग शामिल हैं सभी को जेल भेजा जायेगा. फिलहाल इलाके में पूरी तरीके से शांति व्यवस्था कायम है. पश्चिम बंगाल पुलिस बीएसएफ के मदद से क्षेत्र में कैंप कर रही है. बीएसएफ के अधिकारी भी पश्चिम बंगाल हिंसा प्रवाहित इलाके में नजर बनाए हुए हैं. हम लोग आपसी तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं. किसी प्रकार की गलत अफवाह फैलाने वाले पर भी पुलिस की नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है