आयुष शिविर में 59 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

पाकुड़. सदर प्रखंड के ईलामी, हिरणपुर प्रखंड के करनडंगा में आयुष विभाग की ओर से मंगलवार को आयुष कैंप लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2025 7:07 PM

पाकुड़. सदर प्रखंड के ईलामी, हिरणपुर प्रखंड के करनडंगा में आयुष विभाग की ओर से मंगलवार को आयुष कैंप लगाया गया. इसमें कुल 59 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दी गयी. डॉ अबूतालिब शेख एवं डॉ लवकुश यादव ने बताया कि इस कैंप में रक्तचाप, मधुमेह, ज्वाइंट पेन, गठिया व बच्चों से संबंधित रोगों की जांच निशुल्क की गयी. साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई. वहीं शिविर में आने वाले लोगों में शुगर, ब्लड प्रेशर की भी जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है