कुष्ठ उन्मूलन के लिए 58 सहियाओं मिला प्रशिक्षण

सीएचसी महेशपुर के सभागार में सोमवार को 58 स्वास्थ्य सहियाओं को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:54 PM

महेशपुर. सीएचसी महेशपुर के सभागार में सोमवार को 58 स्वास्थ्य सहियाओं को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक ज्योतिष कुमार पासवान ने सहियाओं को बताया कि कुष्ठ रोग की पहचान के लिए 30 जनवरी से 14 फरवरी तक सभी गांवों में अभियान चलाया जायेगा. साथ ही स्पर्श अभियान भी चलाया जायेगा. मौके पर सीएचसी प्रभारी सुनील कुमार किस्कू, बीएम शैलेश कुमार, पीएमडब्ल्यू ज्योतिष पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है