शिविर में 39 लोगों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच

हिरणपुर. राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण देने के लिए जांच शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2025 6:18 PM

हिरणपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण देने के लिए जांच शिविर लगाया गया. यह शिविर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से लगाया गया था. शिविर का उद्घाटन बीडीओ टुडू दिलीप ने किया. बताया कि शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को ऑर्थोटिक और प्रोस्थेटिक उपकरण, स्पाइनल, ब्रेसेस, सर्वाइकल कॉलर आदि सहायक उपकरणों की जांच की गयी. दिव्यांगजनों के व्हीलचेयर, बैसाखी, ट्राई व्हीलर, मोटर्राईज्ड ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्रों की आवश्यकता का आकलन किया गया. वहीं एलिम्को कि टीम रांची के डॉ गौरव कुमार ने करीब 39 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की जांच की. मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है