सहायक उपकरण के लिए 25 दिव्यांग किये गये चिह्नित

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण सह जांच शिविर लगाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | April 23, 2025 6:12 PM

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण सह जांच शिविर लगाया गया. यह शिविर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से लगाया गया था. शिविर का उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार ने किया. कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के वंचित और जरूरतमंदों को तकनीकी सहायता के जरिए आत्मनिर्भर बनाया जाए. बताया कि शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑर्थोटिक और प्रोस्थेटिक उपकरण, स्पाइनल ब्रेसेस, सर्वाइकल कॉलर जैसे पुनर्वास सहायक उपकरणों की जांच की गयी. दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, बैसाखी, ट्राई व्हीलर, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्रों की आवश्यकता का आकलन किया गया. एलिम्को की टीम में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण विशेषज्ञ गौरव कुमार और श्रवण बाधित विशेषज्ञ अविनाश कुमार ने करीब 75 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की जांच की. इनमें से 25 लाभुकों को उपयुक्त सहायक उपकरणों के लिए चिह्नित किया गया, जिन्हें शिविर में उपकरण प्रदान किए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है