थाना प्रभारी सहित 15 लोगों ने किया रक्तदान

पाकुड़िया. सीएचसी पाकुड़िया में गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2025 5:40 PM

पाकुड़िया. सीएचसी पाकुड़िया में गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया.मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, एसआइ मनोज महतो, एइ रोहित गुप्ता, बीपीआरओ त्रिदीप शील, संतोष साहा सहित 15 लोगों ने रक्तदान किया. डॉ मंजर आलम ने बताया कि वैसे व्यक्ति जो स्वेच्छा से जरूरतमंद लोगों का उपकार के लिए ब्लड बैंक के लिए रक्तदान करना चाहते है वे प्रत्येक माह 24 तारीख को सीएचसी पहुंचकर शिविर में रक्तदान कर सकते हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान करने वाले लोगों को रक्तदान करने का प्रमाण-पत्र हाथों हाथ दिया गया. उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे बहुत जरूरतमंद मरीज हैं जिन्हें नियमित रूप से रक्त की जरूरत होती है. ऐसे में रक्तदान कर उनकी सहायता की जा सकती है. उन्होंने इच्छुक लोगों से इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है. मौके पर डॉ गंगा शंकर साह, लैब टेक्नीशियन अटल बिहारी, नागेश कुमार, एएनएम रेबिका मशी, बबिता कुमारी, अनिता कुमारी, जीएनएम बिना मुर्मू, अलख निरंजन, राजकुमार ठाकुर, शिव शंकर, नित्य पाल, सीएचओ बिनोद कुमार ढाका, मौसमी खातून, शितेश टुडू , बेम,चंचल कुनाई, देवेंद्र वर्मा, गोवर्धन पाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है