आरसेटी में 14 दिवसीय कॉस्ट्यूम ज्वेलरी प्रशिक्षण शुरू
पाकुड़ नगर. सखी मंडल की दीदियों के लिए 14 दिवसीय कॉस्ट्यूम ज्वेलरी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.
पाकुड़ नगर. आरसेटी सोनजोड़ी में बुधवार से पलाश पाकुड़ अंतर्गत सखी मंडल की दीदियों के लिए 14 दिवसीय कॉस्ट्यूम ज्वेलरी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, आरसेटी निदेशक राजेश कुमार मिश्रा, जिला प्रबंधक वीरेंद्र कुमार और वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त ने अपने संबोधन में दीदियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया. कहा कौशल विकास आज के समय की मांग है. इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाकर सभी महिलाएं स्वावलंबी बन सकती हैं. उपायुक्त ने आरसेटी में इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिये. निदेशक आरसेटी राजेश कुमार मिश्रा और जिला प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की अपील की. वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने बताया कि यह प्रशिक्षण न केवल ज्वेलरी निर्माण पर केंद्रित होगा, बल्कि इसमें विपणन, उद्यमिता विकास, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, बैंकिंग व बीमा जैसी आवश्यक जानकारी भी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
