131 दिव्यांग व बुजुर्ग सहायक उपकरण के लिए चिह्नित

पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क जांच शिविर लगाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | April 26, 2025 6:58 PM

पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क जांच शिविर लगाया गया. शिविर का आयोजन एलिम्को के सहयोग से किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया. बीडीओ ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑर्थोटिक और प्रोस्थेटिक उपकरण, स्पाइनल ब्रेसेस और सवाइकल कॉलर जैसी सहायक सामग्रियों की जांच की गई. वहीं दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, बैसाखी, ट्राई व्हीलर, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्रों की आवश्यकता का आकलन किया गया. एलिम्को टीम रांची के डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में करीब 131 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की जांच की गई. जांच के उपरांत सभी 131 लाभुकों का सहायक उपकरणों के लिए चिह्नित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है