ओके00 शिविर में 123 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

शिविर में 123 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

By SANU KUMAR DUTTA | April 28, 2025 5:23 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया और हिरणपुर प्रखंडों में सोमवार को आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये गये. अमड़ापाड़ा के श्यामपुर आंगनबाड़ी केंद्र, छोटापहाड़पुर, पाकुड़िया के फूलोपानी और हिरणपुर के मणिढंगा गांव में आयोजित शिविरों में 123 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं. डॉ. मिथलेश सिंह, डॉ. अमरेश कुमार, डॉ. बीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा और डॉ. कुलेश कुमार की देखरेख में रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों के दर्द, गठिया और बच्चों से जुड़ी बीमारियों की जांच की गई. सभी मरीजों का शुगर और ब्लड प्रेशर भी जांचा गया तथा स्वास्थ्य शिक्षा के जरिए संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है