वज्रपात से युवक की मौत
वज्रपात से युवक की मौत
कुड़ू. थाना क्षेत्र के ओपा गांव में मंगलवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से सुजीत राम नामक युवक की मौत हो गयी. वह परिवार का एकमात्र सहारा था और उसकी मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. गांव में मातम छाया है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. बताया जाता है कि स्व सरोज राम का पुत्र सुजीत खेत से लौट रहा था, तभी तेज गर्जना के साथ हुए वज्रपात से वह उसकी चपेट में आ गया. गंभीर रूप से झुलसने पर ग्रामीणों की मदद से उसे लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. शव घर पहुंचते ही चीख-पुकार से गांव गूंज उठा. बताया गया कि चार साल पहले ही सुजीत के पिता की मौत हो चुकी थी और परिवार की जिम्मेदारी उसी ने संभाली थी. चार भाई-बहनों में सबसे बड़े सुजीत के निधन से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है़ उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सांसद सुखदेव भगत ने दी बधाई
लोहरदगा. सीपी राधाकृष्णन के भारत के नये उपराष्ट्रपति चुने जाने पर लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि आशा है उपराष्ट्रपति संसदीय गरिमा और पद की गरिमा के अनुसार कार्य करेंगे तथा हमारी परंपराओं के अनुरूप लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेंगे. सांसद भगत ने कहा कि धनखड़ जी के कार्यकाल के दौरान देखी गयी परिस्थितियां दोबारा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. निर्वाचित होने के बाद उपराष्ट्रपति किसी विशेष दल के नहीं बल्कि पूरे देश के उपराष्ट्रपति होते हैं और हम सभी की यही अपेक्षा है कि वे निष्पक्ष होकर देशहित में कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
