पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय में मना योग दिवस

पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय में मना योग दिवस

By SHAILESH AMBASHTHA | June 21, 2025 10:47 PM

लोहरदगा़ पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय नवाड़ी पाड़ा में विश्व योग दिवस का भव्य आयोजन प्राचार्य अरुण राम के नेतृत्व में किया गया. योगाभ्यास, योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया. विद्यालय के प्राचार्य अरुण राम के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं, माता समिति की सदस्य और अभिभावक उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मा को एकसूत्र में बांधने की भारतीय पद्धति है. उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित योग करने की प्रेरणा दी और बताया कि योग से एकाग्रता, मानसिक शांति एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. मौके पर सूर्य नमस्कार, तड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी आदि योग क्रियाओं का अभ्यास किया गया. योग निरोग रहने का सबसे अच्छा माध्यम है : कृपा प्रसाद सिंह लोहरदगा़ विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वनवासी कल्याण केंद्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह ने कहा कि योग निरोग रहने का सबसे अच्छा माध्यम है. इसे अपने दैनिक जीवन में आत्मसात कर हमेशा स्वस्थ रहा जा सकता है. इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद सह विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, प्राचार्य एसके झा, टाइनी टास्क के कोऑर्डिनेटर रघुवीर शर्मा सहित ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल एवं टाइनी टास्क के शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे. योगाभ्यास विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार ने आध्यात्मिक एवं संगीतमयी वातावरण में कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है